लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

आपसी रणनीतिक भागीदारी को मजबूत करेंगे भारत, रूस; आर्थिक संबंधों का करेंगे विस्तार
आपसी रणनीतिक भागीदारी को मजबूत करेंगे भारत, रूस; आर्थिक संबंधों का करेंगे विस्तार
एजेंसी    05 Dec 2025       Email   

नयी दिल्ली... भारत और रूस ने द्विपक्षीय विशेष रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए आर्थिक संबंधों को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने, भारत-यूरेशिया आर्थिक संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते की बातचीत को जल्दी पूरा करने, एक दूसरे के यहां श्रमिकों की आवाजाही को प्रोत्साहित करने और ईंधन तथा परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग को बढाने का संकल्प लिया है।




दोनों देशों ने 2030 तक के लिए एक विस्तृत आर्थिक सहयोग कार्यक्रम तय किया है तथा पांच वर्ष में आपसी व्यापार को 100 अरब डालर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है जो अभी 64 अरब डालर के आस पास है।


 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 23वीं वार्षिक शिखर बैठक में शुक्रवार को यहां हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य के अनुसार दोनों देशों के बीच डिजिटल प्रौद्योगिकी, सैन्य साजो सामान के निर्माण, कौशल विकास , व्यावसायिक शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा एवं स्वास्थ्य शिक्षा, कृषि, उर्वरक उत्पादन, पर्यटन , सांस्कृतिक आदान प्रदान और अन्य क्षेत्रों में सहयोग की नयी सहमति बनी है।


 


'भारत - रूस: विश्वास और आपसी सम्मान पर आधारित एक समय सिद्ध प्रगतिशील साझेदारी' शीर्षक संयुक्त वक्तव्य में दोनों नेताओं ने आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई, अफगानिस्तान में स्थिरता और बहुपक्षीय व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए मिल कर काम करने की दोनों पक्षों की प्रतिबद्धता दोहरायी गयी है।


 


वक्तव्य के अनुसार दोनों देश खनिज तेल-गैस और परमाणु ऊर्जा और विनिर्माण क्षेत्र में सहयोग के विस्तार के लिए काम करेंगे। दोनों पक्षों ने निष्पक्ष वैश्विक व्यापार व्यवस्था के महत्व पर बल देते हुए आपसी व्यापार और भुगतान में अपनी मुद्राओं के प्रयोग को धीरे धीरे बढ़ाने पर भी सहमति जतायी है।


 


प्रधानमंत्री मोदी ने श्री पुतिन के साथ आज की बैठक की समाप्ति पर एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भारत और रूस की मैत्री को 'ध्रुव तारे ' के समान बताया । उन्होंने कहा कि आज की बैठक से दोनों देशों के बीच आर्थिक और व्यावसायिक संबंधों का विस्तार होगा तथा मिलकर उत्पादन एवं नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।


 


श्री पुतिन ने कहा कि 23वीं शिखर बैठक में हुई व्यापक सहमति से व्यावसायिक, आर्थिक और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि रूस भारत को तेल आपूर्ति निरंतर बनाये रखने को तैयार है।


 


संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है , ' दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार को संतुलित और सतत तरीके से बढ़ाने की अपनी साझा महत्वाकांक्षा की पुनः पुष्टि की, जिसमें भारत के रूस को निर्यात बढ़ाना, औद्योगिक सहयोग को मजबूत करना, उन्नत उच्च-प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में नई तकनीकी और निवेश साझेदारियाँ स्थापित करना तथा सहयोग के नए मार्ग और रूप तलाशना शामिल है।"


 


वक्तव्य के अनुसार दोनों नेताओं ने भारत-रूस आर्थिक सहयोग के सामरिक क्षेत्रों के विकास हेतु 2030 तक के कार्यक्रम (प्रोग्राम 2030) को अपनाए जाने का स्वागत किया तथा भारत और यूरेशियन आर्थिक संघ के बीच पारस्परिक हित वाले क्षेत्रों को शामिल कर मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए पर चल रही बातचीत की प्रगति की सराहना की।


 


दोनों नेताओं ने भारत और रूस के बीच निवेश के संवर्धन और संरक्षण पर पारस्परिक लाभकारी समझौते के लिए वार्ताओं को तेज करने का निर्देश भी दिया।


 


दोनों पक्षों ने 2030 तक 100 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार के लक्ष्य को साधने के लिए शुल्क और गैर-शुल्क व्यापार बाधाओं को दूर करने, लॉजिस्टिक्स की अड़चनें हटाने, परिवहन सुविधाओं के विस्तार , भुगतान तंत्र ठीक करने , बीमा और पुनर्बीमा से संबंधित मुद्दों के लिए परस्पर स्वीकार्य समाधान निकालने और दोनों देशों के व्यवसायियों के बीच नियमित संवाद को जरूरी बताया।


 


संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि द्विपक्षीय व्यापार की निर्बाध निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय मुद्राओं के उपयोग से द्विपक्षीय भुगतान प्रणालियों के संयुक्त विकास को जारी रखने पर सहमति व्यक्त की गयी है। दोनों पक्ष राष्ट्रीय भुगतान प्रणालियों, वित्तीय संदेश प्रणालियों और केंद्रीय बैंकों द्वारा जारी की जाने वाली डिजिटल करेंसी की पारस्परिक उपयोगिता सुनिश्चित करने पर भी परामर्श जारी रखेंगे।


 


दोनों देशों ने भारत को उर्वरकों की दीर्घकालिक आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों का स्वागत किया है और इस क्षेत्र में संयुक्त उपक्रम स्थापित करने की संभावनाओं पर चर्चा की है।


 


दोनों नेताओं ने कुशल कर्मियों के आने जाने से संबंधित समझौतों पर हस्ताक्षर का स्वागत किया है।


 


दोनों पक्षों ने कहा है कि ऊर्जा क्षेत्र में व्यापक सहयोग दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। उन्होंने तेल एवं तेल उत्पादों, तेल परिष्करण और पेट्रो-रसायन प्रौद्योगिकियों, ऑयलफील्ड सेवाओं और अपस्ट्रीम तकनीकों, एलएनजी और एलपीजी अवसंरचना, विभिन्न परियोजनाओं, भूमिगत कोयला गैसीकरण (यूसीजी) तकनीक, परमाणु परियोजनाओं आदि में भारतीय और रूसी कंपनियों के बीच वर्तमान और संभावित सहयोग पर गौर किया। इस क्षेत्र में निवेश परियोजनाओं से संबंधित मुद्दों के शीघ्र समाधान के महत्व को भी रेखांकित किया और निवेशकों की चिंताओं को दूर करने पर सहमति व्यक्त की।


 


दोनों पक्षों ने मजबूत और दक्ष परिवहन गलियारों के निर्माण में सहयोग के विस्तार पर सहमति जताई। दोनों देश विशेषकर आपस में परिवहन सुधारने और अंतरराष्ट्रीय उत्तर -दक्षिण परिवहन गलियारा (आईएनएसटीसी), चेन्नई–व्लादिवोस्तोक समुद्री मार्ग और उत्तरी समुद्री मार्ग के विकास में मदद के लिए बुनियादी क्षमता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया।


 


भारतीय नाविकों को उत्तरी ध्रुव से लगे समुद्री क्षेत्र में पोत परिचालन के विशेष प्रशिक्षण पर भी सहमति बनी है। दोनों पक्षों ने रूसी संघ के सुदूर पूर्व और आर्कटिक क्षेत्र में व्यापार और निवेश सहयोग को बढ़ाने की अपनी इच्छा व्यक्त की है। दोनों पक्षों ने आर्कटिक से संबंधित मुद्दों पर नियमित द्विपक्षीय परामर्श के महत्व को रेखांकित किया और उत्तरी समुद्री मार्ग पर बहुआयामी सहयोग में हुई प्रगति का स्वागत किया।


 


दोनों पक्षों ने परमाणु ऊर्जा में सहयोग बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की है। इसमें परमाणु ईंधन तैयार करने के पूरे चक्र, कुदनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना के लिए पूरी अवधि तक सहयोग, परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग और संबंधित उच्च प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में नई सहभागिताओं का विकास शामिल है ।


 


दोनों पक्षों ने भारत में दूसरी जगहों पर परमाणु बिजली घर लगाने के बारे में आपस में आगे चर्चा के महत्व पर भी गौर किया। बयान में कहा गया है कि भारत पहले से हो चुके समझौतों के अनुसार दूसरी जगह परियोजना के आवंटन को अंतिम रूप देने का प्रयास करेगा।


 


दोनों पक्षों ने रूसी डिजाइन के वीवीईआर परमाणु रिऐक्टरों के अनुसंधान और संयुक्त विकास, स्थानीयकरण, परमाणु उपकरण और ईंधन असेंबलियों के संयुक्त निर्माण पर तकनीकी और वाणिज्यिक चर्चाओं को तेज करने पर सहमति व्यक्त की। वीवीईआर रूसी डिज़ाइन का दबावयुक्त वाटर रिएक्टर है जिसमें कूलैंट और मॉडरेटर का काम जल से किया जाएगा।


 


दोनों पक्षों ने मेक-इन-इंडिया कार्यक्रम के तहत भारतीय सशस्त्र बलों की आवश्यकताओं और मित्र तीसरे देशों को निर्यात के लिए रूसी मूल के हथियारों और रक्षा उपकरणों के रखरखाव हेतु स्पेयर पार्ट्स, घटकों एवं अन्य उत्पादों के भारत में संयुक्त निर्माण को बढ़ावा देने पर सहमति जताई है।


 


दोनों पक्ष डिजिटल प्रौद्योगिकी, सूचना सुरक्षा, महत्वपूर्ण अवसंरचना की सुरक्षा और कानून प्रवर्तन से संबंधित तकनीकों में सहयोग को आगे बढ़ाने को इच्छुक है।


 


बयान के मुताबिक दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच पर्यटन आदान-प्रदान में वृद्धि की सराहना की और वीज़ा व्यवस्था को आसान बनाने तथा ई-वीज़ा की शुरुआत किये जाने का स्वागत किया। उन्होंने भविष्य में वीज़ा प्रणाली को और सरल बनाने पर सहमति जताई है।


 


दोनों नेताओं ने आतंकवाद को हर रूप में रोकने और मुकाबला करने की प्रतिबद्धता दोहराई, जिसमें सीमा-पार आतंकवाद, वित्तपोषण नेटवर्क और सुरक्षित ठिकानों का सफाया करना शामिल है।


 


श्री मोदी और श्री पुतिन ने इस वर्ष 22 अप्रैल को पहलगाम में और 22 मार्च 2024 को मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल में हुए आतंकी हमलों की कड़ी निंदा की। उन्होंने धार्मिक या वैचारिक बहानों से प्रेरित किसी भी रूप में आतंकवाद के सभी कृत्यों को पूर्णतः आपराधिक और अक्षम्य करार दिया। उन्होंने अल-कायदा, आईएसआईएस/दाएश और उनके सहयोगियों सहित सभी संयुक्त राष्ट्र सूचीबद्ध आतंकवादी संगठनों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई का आह्वान किया।


 


दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान पर भारत और रूस के बीच घनिष्ठ समन्वय की सराहना की और मॉस्को फॉर्मेट की भूमिका पर जोर दिया।


 


दोनों नेताओं ने आईएसआईएस और आईएस खोरासान प्रांत (आईएसकेपी) सहित अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी समूहों के खिलाफ प्रतिरोधी कदमों का स्वागत किया और अफगानिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ व्यापक और प्रभावी लड़ाई की आशा व्यक्त की। उन्होंने अफगान जनता को तात्कालिक और निर्बाध मानवीय सहायता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।


 


दोनों नेताओं ने ईरान के परमाणु मुद्दे को संवाद के माध्यम से हल करने के महत्व पर बल दिया और गाज़ा की मानवीय स्थिति पर चिंता व्यक्त की और संघर्ष विराम, मानवीय सहायता और स्थायी शांति के लिए सभी पक्षों द्वारा समझौतों एवं व्यवस्थाओं का पालन करने के महत्व पर बल दिया।


 


दोनों पक्षों ने भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त सामरिक साझेदारी की मजबूती और दोनों देशों की विदेश नीति में सामंजस्यपूर्ण दृष्टिकोण से संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बहुध्रुवीय विश्व और बहुध्रुवीय एशिया में वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई।






Comments

अन्य खबरें

विदेशी मुद्रा भंडार 1.877 अरब डॉलर घटा
विदेशी मुद्रा भंडार 1.877 अरब डॉलर घटा

मुंबई,... देश का विदेशी मुद्रा भंडार 28 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 1.877 अरब डॉलर घटकर 686.227 अरब डॉलर रह गया जो साढ़े छह महीने का निचला स्तर है। हालांकि स्वर्ण भंडार में वृद्धि दर्ज की गयी। विदेशी

गेहूं मजबूत; चीनी नरम; चावल में टिकाव; खाद्य तेलों, दालों में घट-बढ़
गेहूं मजबूत; चीनी नरम; चावल में टिकाव; खाद्य तेलों, दालों में घट-बढ़

नयी दिल्ली.... घरेलू थोक जिंस बाजारों में शुक्रवार को चावल के औसत भाव अपरिवर्तित रहे। गेहूं के दाम बढ़ गये जबकि चीनी के फिसल गये। वहीं, दालों और खाद्य तेलों में उतार-चढ़ाव देखा गया। औसत दर्जे के

आधुनिक भारत के वास्तुकार नेहरू को किया जा रहा है बदनाम : सोनिया
आधुनिक भारत के वास्तुकार नेहरू को किया जा रहा है बदनाम : सोनिया

नयी दिल्ली... कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को आधुनिक भारत का प्रमुख वास्तुकार बताते हुए कहा है कि उनका जीवन संसदीय लोकतंत्र में दृढ़ता से

रुपया पहली बार 90 प्रति डॉलर से नीचे
रुपया पहली बार 90 प्रति डॉलर से नीचे

मुंबई... कमजोर निवेश धारणा के कारण रुपये में बुधवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट रही और यह 90.30 रुपये प्रति डॉलर के नये निचले स्तर तक गिर गया। भारतीय मुद्रा पिछले कारोबारी दिवस पर 43.50 पैसे गिरकर