नई दिल्ली .... कांग्रेस सांसद शशि थरूर शुक्रवार को संसद भवन के एनेक्स एक्सटेंशन बिल्डिंग में कांग्रेस सांसदों की बैठक में शामिल नहीं हुए। राहुल गांधी की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। इसमें 99 सांसद शामिल हुए थे। बैठक में शीतकालीन सत्र के दौरान अब तक पार्टी के सांसदों के परफॉर्मेंस की समीक्षा की गई। पार्टी सूत्रों के अनुसार, थरूर ने पहले ही पार्टी को अपनी गैरहाजिरी के बारे में जानकारी दे दी थी। थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ङ्ग पर गुरुवार को बताया था कि वे कोलकाता में अपने एक पुराने दोस्त की शादी में पहुंचे हैं। यह लगातार तीसरी बार है, जब थरूर शीतकालीन सत्र से जुड़ी अहम बैठक में गैरहाजिर रहे। थरूर इससे पहले नवंबर में कांग्रेस की दो बड़ी बैठकों में शामिल नहीं हुए थे। पहली बैठक 30 नवंबर को हुई थी। यह रणनीतिक बैठक सोनिया गांधी ने बुलाई थी। दूसरी बैठक 18 नवंबर को हुई थी। इसमें एसआईआर प्रक्रिया को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा हुई थी। थरूर ने सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली रणनीति बैठक अटेंड नहीं करने के सवाल पर 1 दिसंबर को संसद के बाहर मीडिया को जवाब दिया। उन्होंने कहा- मैंने बैठक छोड़ी नहीं थी, मैं केरल से आ रहा था और प्लेन में था। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया थरूर अपनी 90 साल की मां का जन्मदिन मनाने के लिए केरल गए थे।