नई दिल्ली ..... 15 दिसंबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर जाने वाले हैं। जॉर्डन ओमान की यात्रा पर प्रधानमंत्री रहने वाले हैं। द्विपक्षीय संबंधों के ऊपर चर्चा की जाएगी। साथ-साथ देशों के साथ में और ज्यादा दोस्ती गहरी करने के ऊपर चर्चा की जाएगी। तो आपको बता देते हैं कि किंग अब्दुल्ला के निमंत्रण पर पहले यह जॉर्डन का दौरा होने वाला है जो कि 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है। उसके बाद में फिर इथोपिया और ओमान का दौरा करने वाले हैं प्रधानमंत्री। तो तीन देशों का यह दौरा है। 15 दिसंबर से ये दौरा शुरू होने वाला है। किंग अब्दुल्ला के निमंत्रण पर खासतौर पर जा रहा है। ऐसे में जो स्वागत है वो भी खास होने वाला है और जो मुलाकात है किंग अब्दुल्ला के साथ में वो सबसे ज्यादा खास होने वाली है। पीएम मोदी के तीन देशों के दौरे के दौरान कई अहम फैसले लिए जाने की उम्मीद है। व्यापारिक और आर्थिक रिश्तों को मजबूत करने के साथ-साथ ओमान से लड़ाकू विमान जगुआर के कलपुर्जे (स्पेयर पार्ट्स) मिलने का रास्ता भी साफ हो सकता है।