नयी दिल्ली .... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को यहां दिल्ली छावनी के करियप्पा परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की वार्षिक रैली को संबोधित करेंगे।
इस वर्ष की रैली की विषय वस्तु थीम 'राष्ट्र प्रथम – कर्तव्य निष्ठ युवा' है जो भारत के युवाओं में कर्तव्य, अनुशासन और राष्ट्रीय प्रतिबद्धता की भावना को दर्शाती है।
एनसीसी प्रधानमंत्री रैली एक माह तक चले एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर के भव्य समापन का प्रतीक होगी, जिसमें देश भर से 2,406 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया, जिनमें 898 बालिका कैडेट्स शामिल हैं। इस रैली में 21 विदेशी देशों से 207 युवा और अधिकारी भी भाग लेंगे।
इस अवसर पर एनसीसी कैडेट, राष्ट्रीय रंगशाला तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों द्वारा एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें राष्ट्र निर्माण, सामाजिक सेवा और चरित्र निर्माण में उनकी भूमिका को प्रदर्शित किया जाएगा।