वाराणसी... उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी)-2 ने चितईपुर क्षेत्र में दो अवैध स्पा सेंटरों में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान 8 लड़कियों और 5 पुरुषों को हिरासत में लिया गया।
पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) सरवणन टी. ने बताया कि शहर में अनैतिक कार्यों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने हाल ही में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी)-2 का गठन किया था। टीम को सूचना मिली थी कि चितईपुर क्षेत्र में कुछ अवैध स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। इसके आधार पर एसओजी-2 की टीम ने सादे कपड़ों में ग्राहक बनकर मौके पर छानबीन की, जहां सूचना सही पाई गई। कार्रवाई करते हुए दोनों अवैध स्पा सेंटरों को सील कर दिया गया है।
साथ ही, संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने बैंक खातों और कॉल डिटेल की जांच भी शुरू कर दी है।